मांगों को लेकर दवा प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड मेडिकल एण्ड सेल्स रिपे्रंटिसव एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टाउन हाल स्थित गांधी प्रतिमा पर एकत्र होकर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वैधानिक कार्य नियम बनाने और बिक्री संवर्धन कर्मचारी अधिनियम 1976 की सुरक्षा के लिए हमारी यूनियन की सरकार से लम्बे समय से लंबित मांगों को निस्तारित करने की मांग की है। श्रम और रोजगार मंत्रालय को पत्र पूर्व में भी दिया जा चुका है। ज्ञापन में मांग की गई है कि देश के सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को किसी वैधानिक कामकाजी नियम के अभाव में उनके नियोक्ताओं द्वारा नौकरी छूटने, प्रेरित स्थानांतरण, वेतन और परिलब्धियों को रोकने, उनकी सेवा और काम करने की स्थिति में बदलाव और अन्य अनुचित प्रथाओं के माध्यम से शिकार होना पड़ता है। देश व्यापी हड़ताल में सभी सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों द्वारा आठ सूत्रीय मांग की गई है कि जिसमें बिक्री संवर्धन कर्मचारी अधिनियम 1976 की रक्षा करें। बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाये। सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में चिकित्सक प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे सभी प्रतिबंध हटाये और उनके काम करने के अधिकार सुनिश्चित करें। दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतें कम करें और जीएसटी हटाये। डेटा गोपनीयता को सुनिश्चित रखे। बिक्री संबंधित उत्पीडऩ बंद करें। टै्रकिंग और सर्विलांस के माध्यम से गोपनीयता में कोई घुसपैठ नहीं। कार्य स्थलों में निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित करें आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष संदीप त्रिपाठी, भूपेन्द्र सिंह, रबसान अली, अभिषेक शुक्ला, रोशन सिंह, अंकित मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, संजीव श्रीवास्तव, अजीत अवस्थी, श्रवण मिश्र, विवेक मिश्रा, अविरल सिंह आदि दवा प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *