शिक्षा विद्यार्थी केन्द्रित, रोजगारपरक व आत्मनिर्भर बनाने वाली होनी चाहिए-राज्यपाल

राज्यपाल जनपद चित्रकूट स्थित जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में हुईं शामिल
अमिताभ श्रीवास्तव।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय सीतापुर चित्रकूट का भ्रमण किया।वहां आयोजित समारोह में राज्यपाल पटेल ने विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना तथा योग कार्यक्रम की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि यह कला सब में नहीं होती है।इसके लिए उन्होंने शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को बधाई दी।राज्यपाल पटेल ने कहा कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने 23 वर्ष पहले सोचा था कि दिव्यांग बच्चों के लिए विश्वविद्यालय बनाया जाए।आज यह विश्वविद्यालय भारतवर्ष में विकसित हो रहा है।इस विश्वविद्यालय से कई दिव्यांग बच्चे शिक्षा ग्रहण कर आज विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि शिक्षा का मतलब आत्मनिर्भर बनाना है।उन्होंने कहा कि जब तक हम अपनी आत्मा को नहीं पहचानते तो आगे निकलना मुश्किल होता है,हमारे छात्र छात्राएं क्या चाहते हैं,उसी के मुताबिक शिक्षा ग्रहण कराई जानी चाहिए।रोजगारपरक शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है,इसलिए आत्मनिर्भर शिक्षा हेतु नई नई फैकल्टी शुरू करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि एक बच्चा आगे बढ़ता है तो पूरा देश आगे बढ़ता है,तभी देश की 140 करोड़ जनता का विकास होगा।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि हमें अपने संस्कार व परंपरा को नहीं छोड़ना चाहिए।सिलेबस में आज जो कमियां हो उसमें कुलपति व कुल सचिव मिलकर उसका निस्तारण करें।राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि वर्ष 2030 तक उच्च शिक्षा में 50 प्रतिशत बच्चे होना चाहिए।इस सन्दर्भ में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल,इंटरमीडिएट स्नातक परास्नातक पर मेहनत करने की जरूरत बतायी।उन्होंने कहा कि मैं अपने भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री बहनों से भी कहती हूं कि आप लोग मेहनत करें,आप लोग बच्चों की नींव है।जब हम लोग ऐसा करेंगे तो उनका सपना साकार होगा कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों को भी जिम्मेदारी दें ताकि वह व्यवहारिक ज्ञान के बारे में जानकारी कर सके।इस अवसर पर राज्यपाल पटेल को रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अभी तक के कार्यक्रमों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया तथा रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर कुमार पांडेय ने राज्यपाल पटेल को कामतानाथ की फोटो एवं बच्चों द्वारा बनाई गई राज्यपाल पटेल की फोटो को भेंट किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द,पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला,कुलपति बुंदेलखंड झांसी विश्वविद्यालय, कुलसचिव मधुरेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *