बोले सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलायें
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी ने सरकारी योजनाओं को लेकर सचिवों के साथ बैठक कर समीक्षा की तथा सरकार की योजनाओं को धरातल पर दिखाने के लिए रणनीति बनायी।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर बुधवार को विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह ने सचिवों के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने के साथ ही योजनाओं में सक्रियता बरतकर जनता को लाभ दिलाने का कार्य करने की बात कही। जिसमें विकास खंड अधिकारी ने जल्द से जल्द सरकारी आवासों को पूर्ण करने तथा क्षेत्र में बन रही राशन की दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र तथा शौचालय पूर्ण करने के जल्द से जल्द दिए निर्देश। वहीं विकास खंड अधिकारी ने सचिवों को बताया की चुनावी वक्त है। इसलिए योजनाओं को हरहाल में सरकार की मंशा के अनुरूप धरातल पर लाकर जनता को इसका पूर्णता लाभ दिलाने का कार्य किया जाए। वहीं क्षेत्र में घूम रहे आवारा गोवंशों को पकडक़र गौशालाओं में दिया जाए। ग्राम सचिवों को बताया कि जिनके क्षेत्र में गौशाला हैं और उनके गोपालक ग्राम प्रधान या किसी लाभार्थी से गौशाला में जानवर पहुंचने के नाम पर 500 रुपये की मांग करते हैं, तो ऐसे भ्रष्ट गोपालक को तुरंत हटाने का कार्य किया जाए तथा जनता व लाभार्थियों को उसका समुचित लाभ दिलाकर जनता के बीच सामंजस्य बनाया जाए। ऐसे कई अन्य योजनाओं के बारे में विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह ने ग्राम सचिवों को कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह, ग्राम सचिव बृजनंदन लाल, बृजेश कुमार, जुबेर अहमद, मोतीलाल, सुनील कुमार, आकांक्षा सक्सेना, मानवेंद्र प्रताप, अरविंद कुमार के अलावा सभी ग्राम सचिव मौजूद रहे।