कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बगिया मंगूलाल निवासी करिश्मा उम्र 17 वर्षीय पुत्री राधेश्याम ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि एक माह पूर्व मलिखान का मोबाइल चोरी हो गया था। मेरे छोटे भाई कौशल ने मोबाइल गौरी शंकर से खरीदा था। कौशल मोबाइल चला रहा था, तभी मलिखान ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए मेरे भाई कौशल को गाली देने लगा। मंैने मलिखान को मोबाइल फोन वापस कर दिया। इसी खुन्नस मे मलिखान मेरे घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा। मेरे द्वारा विरोध करने पर मलिखान मेरे साथ मारपीट करने लगा। हमें पिटता देख बीच बचाव को आई मेरी मॉ सुनीता को भी उसने मारापीटा। पुलिस ने पीडि़ता के शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर माँ बेटी का मेडीकल परीक्षण करवाया।