प्रतिभागियों ने 12 गोल्ड व 36सिल्वर मैडल जीते
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 31वीं मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता में 12 गोल्ड, 36 सिल्वर मैडल जीतकर जनपद फर्रुखाबाद उपविजेता बना। मण्डलीय प्रतियोगिता में 168 अंक पाकर उपविजेता का खिताब जनपद फर्रुखाबाद को दिया गया। मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक स्व0 रतनलाल शर्मा स्मारक स्टेडियम कानपुर में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में जनपद के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 12 गोल्ड, 36 सिल्वर के साथ 168 अंक लेकर ऑल ओवर चैम्पियनशिप में उपविजेता होने का फर्रुखाबाद ने गौरव प्राप्त किया। जनपद के खिलाडिय़ों का प्रतिभाग कराने हेतु टीम की नोडल प्रभारी खण्ड शिक्षाधिकारी कमालगंज यासमीन रहमान, जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, जिला व्यायाम शिक्षिका दुर्गा वर्मा, व्यायाम शिक्षक, अरुण यादव, कुलदीप यादव, सत्यवीर सिंह, अवधेश कुमार, विमलेश कुमार, रीना पाण्डेय, महेश सिंह, अंशुल शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, विमल कुमार आदि पीटीआई मौजूद रहे। जूनियर स्तर कबड्डी बालिका में जनपद फर्रुखाबाद ने प्रथम स्थान, लोक नृत्य में द्वितीय स्थान, पीटी बालक वर्ग द्वितीय स्थान, बैडमिंटन सिंगल बालक वर्ग में द्वितीय स्थन, बैडमिंटन सिंगल बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान, बैडमिंटन डबल्स बालक में द्वितीय स्थान, बैडमिंटन डबल्स बालिका में द्वितीय स्थान, टेबल टेनिस बालक वर्ग में द्वितीय स्थान, टेबल टेनिस बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान, टेबल टेनिस डबल्स बालक वर्ग में द्वितीय स्थान, टेबल टेनिस डबल्स बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान, कबड्डी में सलेमपुर राजेपुर ने गोल्ड मैडल, कबड्डी में बराकेशव मोहम्मदाबाद सिल्वर आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर १२ गोल्ड व ३६ सिल्वर मैडल जीते।