तीन साल से रॉयल्टी जमा नहीं कर रहा भट्टा स्वामी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। भट्टा मालिक द्वारा जिलाधिकारी के नोटिस देने के बाद भी तीन साल से रॉयल्टी जमा न करने पर अवैध तरीके से संचालन कर रहे भट्टे से दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी जिला खनन अधिकारी व थाना प्रभारी ने पकड़ ली।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बघौना में संचालित न्यू सिंह ईट भ_ा पर पहुंचे। जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह तथा थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने सूचना पाकर थाने के दरोगा गिरीश चंद्र को साथ लेकर छापा मारा। वहां पर खनन कर रहे दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी को पकडक़र थाने लाए। वहीं जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने पुलिस के सुपुर्द कर चले गए। उन्होंने बताया कि भट्टा स्वामी 3 वर्ष से रॉयल्टी जमा नहीं कर रहे थे। इस कारण तीनों वाहन पकड़े गए हैं। जिन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। खनन अधिकारी ने कहा कि जो भी लोग बगैर रायल्टी जमा किये अवैध तरीके से भट्टों का संचालन कर रहे हैं, उन पर कार्यवाही की जायेगी।