पुलिस ने मिर्जापुर थाना क्षेत्र की घटना बताकर थाना मिर्जापुर भेजा
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम शरीफपुर छिछनी के मजरा जैतपुर मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बताते हैं शमशाबाद नगर निवासी राहुल पुत्र गंगा सहाय निवासी ताड़ बाली हवेली शमसाबाद इस क्षेत्र में सफाई कर्मी के रूप में तैनात है। सफाई कर्मी द्वारा दबंग ग्राम प्रधान पर्वत सिंह व उसके भतीजे तथा एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर में कहा है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में रोज की तरह कार्य के लिए गया था। ग्राम प्रधान सफाई कर्मी को देखते ही भडक़ गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर ग्राम प्रधान पर्वत सिंह उसके भतीजे व एक दर्जन से अधिक लोगों ने सफाई कर्मी की लात-घूसों से पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर मौजूद ग्रामीणों ने सफाईकर्मी राहुल को बचाया। इस संबंध में पीडि़त सफाई कर्मी ने दबंग ग्राम प्रधान पर्वत सिंह, उसके भतीजे व एक दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पीडि़त ने बताया थाना पुलिस ने घटना क्षेत्र मिर्जापुर थाना क्षेत्र का बताकर वहीं जाने की सलाह दी। पीडि़त ने मिर्जापुर थाने में दबंग ग्राम प्रधान पर्वत सिंह, उसके भतीजे व एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष मिर्जापुर ने बताया तहरीर नहीं मिली। मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।