संडे स्कूल के बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध

यीशु मसीह के जन्मदिन पर आधारित नाटक का हुआ मंचन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
बड़े दिन के उपलक्ष्य में सीएनआई बढ़पुर चर्च में संडे स्कूल के बच्चों द्वारा ड्रामे का आयोजन किया गया। पादरी जयपाल मैसी ने प्रार्थना ेके साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्रिसमस ड्राम के मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे क्रिश्चियन इंटर कालेज के प्रबंधक राजेश मसीह व प्रधानाचार्या डॉ0 नीतू मसीह ने बच्चों की प्रस्तुतियां देखकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों ने ड्रामा प्रस्तुत किया। संडे स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने प्रभु का जन्म इस दुनिया में हमारे लिए इस प्रकार हुआ, इस पर नाटक प्रस्तुत किया। उन्होंने नाटक को दर्शाते हुए छोटे-छोटे बच्चों मरियम, यूसुफ, राजा हैरोदेश, मजूशी व गड़रियों के वेशभूषा में बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लेते हुए नाटक प्रस्तुत करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध किया। संचालन संडे स्कूल के आदित्य रोहित सहाय ने किया। नाटक में दर्शाया गया कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म कैसे हुआ। इस मौके पर पादरी स्टीफन मसीह, कमेटी की सचिव विनीता सिंह, कोषाध्यक्ष प्रियंका मैसी, सदस्य विजय दयाल, जोर्डन राज, राजीव के.लाल, जगदीप लाल, रितेश ओलिव सिंह, भगवान लाल, शशी सिंह, सुषमा लाल, सुजीत सहाय, सुनील विक्टर, प्रधानाचार्य अनुराग मल्ल, अंजू मल्ल, शोभा सहाय आदि लोग मौजूद रहे। प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर सभी ने गीत गाकर कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *