फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत गुरुवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्र-3 सचिन त्रिपाठी मय स्टाफ द्वारा ग्राम रामलीला गड्ढा एवं कुइयाँ डेरा में दबिश देकर 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 राजेश कुमार चौबे, उपनिरीक्षक कोतवाली कायमगंज सुनील कुमार मय स्टाफ द्वारा ग्राम श्याम नगर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 100 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर पंजीकृत किए गए तथा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद में 04 अभियोग में 75 लीटर शराब बरामद की गई। आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तथा उनके संचालन संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए।