
कृषकों/उद्यमियों को नई खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने पर दिया गया जोर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजकीय फल संरक्षण केंद्र बरगदियाघाट में उद्यमी जागरुकता अभियान के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आर0एन0 वर्मा आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित कृषकों/उद्यमियों को अवगत कराया गया कि योजना के अंतर्गत नई खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने तथा पुराने उद्योग/इकाइयों के उच्चीकरण हेतु पात्र परियोजना लागत का २५ प्रतिशत या १० लाख रुपये तक का अनुदान अनुमन्य है, तथा उ0प्र0 खाद्य उद्योग नीति-2023 के अंतर्गत नई खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतु पात्र परियोजना लागत का 25 प्रतिशत या 5 करोड़ रुपये तक का अनुदान अनुमन्य है की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस योजना के अंतर्गत आलू चिप्स, नमकीन प्लांट, अचार मुरब्बा, सिरका, सोयाबीन आधारित, राइस मिल, आटा चक्की, गन्ना आधारित उत्पाद, दल मिल, बेकरी उद्योग प्रोडक्ट्स, दूध उत्पादन से संबंधित उद्योग (डेयरी), व मशरुम उत्पादन से संबंधित उद्योग आदि खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उद्योग लगाने हेतु उपस्थित लाभार्थियों व अन्य लोगों को जागरुक किया। बैठक में राजेंद्र प्रसाद जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एल0डी0एम0), सर्वेश त्रिपाठी प्रभारी फल संरक्षण केंद्र एवं रवीकान्त शाक्य डी0आर0पी0 व उद्यमी/कृषक उपस्थित रहे।