पूर्व ब्लाक प्रमुख व उसके पुत्र पर एक करोड़ से अधिक की धनराशि हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पूर्व ब्लाक प्रमुख व उसके परिजनों पर करोड़ों रुपये की ठगी ठेकेदारी के नाम पर अपने साझेदार से कर लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर किया गया।

जानकारी के अनुसार पीडि़त रजत मित्तल पुत्र वीरेंद्र कुमार मित्तल निवासी 1/82 गोविंद पार्क कॉलोनी सुरेंद्र नगर अलीगढ़ ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कि मेरे परिचय महेश सिंह राठौर निवासी 5/163 आवास विकास कॉलोनी फर्रुखाबाद से था। वह अपनी रजिस्टर्ड फर्म के माध्यम से सरकारी निर्माण का ठेका लिया करते थे। रजिस्टर फर्म के कार्यों में महेश सिंह राठौर की पत्नी सरिता राठौर, पुत्र सनी राठौर भी सहयोग करते थे। महेश सिंह ने एक अनुबंध किया था। जिसके तहत मुझसे आर्थिक सहायता प्राप्त कर राज की पॉलिटेक्निक कुरार में निर्माण कार्य कराया जाना था। जिसके एवज में मैंने अपने व्यापारिक साझेदारों नितिन प्रकाश गुप्ता पुत्र श्याम प्रकाश गुप्ता निवासी बेगम बाग अलीगढ़, अविनाश कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह निवासी ग्राम पोस्ट अखईपुर जिला हाथरस, अरुण कुमार पुत्र मृगेंद्र कुमार निवासी क्वार्सी बाईपास अलीगढ़ व अपने अपने सहयोग से इन सभी के समक्ष 18 नवंबर 2019 को 28 लाख 50 हजार रुपया नगद, 22 मार्च 2020 को 30 लाख 50 हजार रुपये नगद महेश सिंह राठौर के आवास पर सनी राठौर और उनकी पत्नी सरिता राठौर के सामने दिये। महेश राठौर के द्वारा एफडीआई हेतु धन की आवश्यकता का हवाला देते हुए पुन: धन की मांग की। जिसकी आपूर्ति मैंने अपने व्यापारी सहयोगियों के माध्यम से 8 अप्रैल 2020 को 5 लाख, 22 अप्रैल को 2 लाख 50 हजार, 4 जून को 6 लाख, 7 जून को 4 लाख 50 हजार रुपये इस प्रकार कुल 18 लख रुपए महेश सिंह राठौर के खाते में ट्रांसफर किये। 25 मार्च 2020 को 15 लाख 50 हजार रुपये, 8 मई को 10 लाख, 29 मई को 19 लाख रुपया महेश सिंह राठौर के खाते में ट्रांसफर किया। इस प्रकार मैंने महेश सिंह राठौर, सनी राठौर, सरिता राठौर को कुल एक करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपए विभिन्न मदों में अदा किया। महेश राठौर की मृत्यु हो जाने के बाद उपरोक्त अनुबंध पूर्ण ना हो सका। जब प्रार्थी ने अपने व्यापारिक साझेदारों के साथ सनी राठौर, सरिता राठौर के आवास पर जाकर कुल धनराशि की मांग की तो दोनों ने कुछ समय बाद लौटने का वायदा किया। इस दौरान टालमटोल करते रहे। 12 अगस्त 2023 को फिर धनराशि मांगी तो दोनों भडक़ गए और भद्दी-भद्दी गालियां दी और पैसा देने से साफ मना कर दिया व जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *