जालौन समृद्धि न्यूज। दस्यु सुंदरी फूलन देवी के पैतृक गांव में एक मामला सामने आया है, जिसमें वधू पक्ष के लोगों ने शादी के मौके पर दूल्हे को बदलने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। वधू पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि शादी के पहले दूसरा लड़का दिखाया और बारात के मौके पर दूल्हे को बदल दिया गया है। इस बात को लेकर दुल्हन ने भी शादी करने से इनकार कर दिया है। वधू पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने वर पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।पूरा मामला जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां शादी के माहौल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जयमाल से पहले ही दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। वधू पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
परिजनों ने 112 पर दी पुलिस को सूचना कालपी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर गुढ़ा में शादी के मौके पर दूल्हा बदलने को लेकर बवाल हो गया। वधू पक्ष के परिजनों और लड़की ने जब लड़का बदला देखा तो शादी करने से इनकार कर दिया। डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कालपी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
लड़की के पिता गुलाब सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र के गांव गड़रियनपुरवा भदेड़ी निवासी बंसलाल के बेटे अमित के साथ तय की थी, लेकिन शादी के वक्त दूल्हा को बदल दिया गया है। पिता की तहरीर पर दूल्हा और उसके पिता को हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।