फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने घेराबंदी कर चल रहे जुएं के अड्डे से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 5540 रुपये की नगदी सहित आदि सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा के उप निरीक्षक प्रशांत कुमार अपने हमराह हरि शंकर कटियार, सुभाष, अवधेश, धर्मेंद्र सिंह, लायक सिंह, नफीस अहमद के साथ चौकी बजरिया क्षेत्र में वांछित आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला शमशेर खानी के पास बेरियो वाला कब्रिस्तान में जुआ का अड्डा चल रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से सात लोगों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मोहित कुमार पुत्र महेश निवासी बहादुरगंज, संतोष पुत्र राजाराम निवासी गढ़ी मुकीम खां, सलीम पुत्र जहीर निवासी हाता इस्लाम खां, लालू पुत्र जब्बू निवासी रकाबगंज, जाबिर पुत्र अख्तर अली निवासी हाता महमूद खां, टिंकू पुत्र विश्राम सिंह निवासी बीबीगंज, दीपक पुत्र नन्हकू निवासी खंदिया अहमदगंज बताया। सभी के पास से कुल नगदी 5540 व ताश पत्ता आदि सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज का चालान कर दिया।