फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान बियर की दुकान पर विद्युत चोरी जलती मिली। दुकान संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी मोहम्मद शमीम अंसारी लाइनमैन राजकुमार उर्फ भोला के साथ उप निरीक्षक प्रभारी प्रवर्तन दल धर्मेंद्र सिंह, उप निरीक्षक जयवीर सिंह, सिपाही कैलाश बाबू, गुलशन पाल के साथ विद्युत चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ग्राम अहियापुर कोतवाली कायमगंज निवासी प्रदीप गुप्ता पुत्र श्यामसुंदर गुप्ता बियर की दुकान पर विद्युत जांच के दौरान पाया कि सीधे लाइन जोडक़र बिजली चोरी कर रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।