जीजीआईसी की प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्व0 ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में हुआ। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जनपद की टीम का ट्रायल किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जीजीआईसी की प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत व आरआरपी स्कूल के प्रबंधक सिद्धार्थ मिश्रा ने किया। अंडर 14 बालक व बालिकाओं ने 60 मीटर दौड़, लम्बी कूद, शाटपुट, गोला फेंक एवं 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। अंडर 16 बालक, बालिकाओं में 80 मीटर व 600 मीटर दौड़ हाई जम्प तथा शाटपुट, 1600 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, ज्वैलिन थ्रो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। निर्णायक मण्डल की भूमिका यदुनाथ सिंह, अभिषेक दुबे, संजीव द्विवेदी, अर्चना मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, शैलेश मिश्रा ने निभाई। 60 मीटर लम्बी कूद व शाटपुट में शिवप्रताप प्रथम, वेद प्रताप द्वितीय, पीयूष तृतीय रहे। टे्रथलॉन गु्रप 60 मीटर लम्बी कूद व 600 मीटर दौड़ में अनुभव कुमार प्रथम, कपिल सिंह द्वितीय, रिषव तृतीय रहे। प्रतियोगिता में मुख्य रुप से जिला एथलेटिक्स सचिव योगेश शुक्ला, प्रतियोगिता प्रभारी जयप्रकाश सिंह, डा0 अमित सक्सेना, आर्यन सिंह, लवी राठौर आदि लोग मौजूद रहे।