शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। खाद बीज सहित तीन दुकानों पर चोरों ने नकब लगाकर हजारों की खाद व बीज चोरी कर लिय। पीडि़त खाद विक्रेता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद क्षेत्र में चोरों का कहर जारी है। चोर कहीं ना कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर जहां एक ओर आम जन मानस के लिए दहशत का कारण बने हुए हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के लिए भी मुश्किलों का कारण बना हुये हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस क्षेत्र में गस्त ना करती हो, इतना सब कुछ होने के बावजूद भी अज्ञात चोर चोरी की घटनाओं का अंजाम देकर शायद पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार की रात शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम किसरोली निवासी सुमित कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह की डीएवी इंटर कॉलेज रजलामई के निकट मुख्य मार्ग से सटी खाद की दुकान है। यहीं पर उनका बीज भंडार भी है।
पड़ोस में हेयर सैलून की दुकान भी है। बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोरों ने सभी दुकानों के पिछवाड़े की दीवार में नकब लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। बताया गया है सुमित कुमार की खाद की दुकान जिसमें अज्ञात चोर नकब लगाकर अंदर दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। साथ ही बीज भंडार की दीवार में भी नकब लगाया। पड़ोसी श्रीकृष्ण श्रीवास्तव की दुकान के पिछवाड़े की दीवार में भी नकब लगाया, हालांकि उक्त दुकान में अज्ञात चोरों को कुछ भी नहीं मिला, लेकिन सुमित कुमार की दुकान में यूरिया, डीएपी खाद की बोरियां ले जाने में सफल रहे। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह के वक्त लोगों का आना-जाना हुआ। जब लोगों ने दीवार में नकब देखा तो धीरे-धीरे तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना दुकान स्वामी को दी गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खाद विक्रेता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची शमशाबाद पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। वहीं सुमित कुमार ने बताया अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की दीवार में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोर 15 बोरी डीएपी तथा यूरिया 40 बोरी चोरी कर ले गये। खाद विक्रेता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।