9 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर बढ़पुर ब्लाक परिसर के बाहर धरना देकर जिलाधिकारी सम्बोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पूरे दिन चले धरने में भाकियू नेताओं ने भाग लिया। ज्ञापन में मांग की गई कि आवारा जानवरों को पकडक़र गौशाला भेजा जाये। किसानों के बिजली कनेक्शन न काटे जाये। सातनपुर मण्डी में आलू की खुली बोली लगायी जाये।
आठ दिन के अंदर आलू का भुगतान किया जाये। नगला खैरबंद रोड का नाला अधूरा है उसे पूरा किया जाये। खैरबंद नगला में मचले के घर से कमलेश के घर तक गली बनवायी जाये। बढ़पुर विकास खण्ड की सभी ग्राम पंचायतों में टंकी व पाइप लाइन पडऩे एवं टूटी हुई गली की मरम्मत करायी जाये। मोहम्मदाबाद बराकेशव में चल रही चकबंदी की वोटिंग हो चुकी है, चकबंदी न चाहने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण फाइल फेज कर चकबंदी निरस्त की जाये। बीसलपुर तराई की नाली खोली जाये। मोहम्मदाबाद ब्लाक अध्यक्ष रजनी तिवारी के ऊपर दो बार हमला हुआ। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की है। दोषियों पर धारा 307 के तहत कार्यवाही की जाये, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, मुकेश शर्मा, रामवरन राजपूत, विजय सिंह, पुजारी कटियार, अमर सिंह गौतम, बिट्टो अवस्थी, तारादेवी, मनोरमा, कुसुमलता, राधेश्याम शाक्य, संजय यादव, सोनू सोमवंशी, बबलू कटियार, मदन सिंह, योगेन्द्र सिंह, अरूण राजपूत आदि किसान नेता मौजूद रहे।