फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरकारी भूमि व चकरोड से कब्जा हटवाने के संबंध में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम अदिउली में चरागाह पशुचर की भूूमि जिसका खसरा नंबर 230 तथा सरकारी चकरोड जिसकी संख्या है। जिस पर गांव के राजकुमारी पत्नी सुखवीर सिंह व उनके पुत्र गौतम, गोविन्द पुत्रगण सुखवीर नट द्वारा दिनांक 17 दिसंबर को रात्रि में चकरोड पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत थाना मऊदरवाजा पर की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसका विरोध करने पर गांव के ही पुजारी पुत्र स्वराज, किशन पुत्र नत्थू नट, गोविन्द, गौतम व गौरव पुत्रगण सुखवीर, अजय व विजय पुत्रगण सुभाष नट ने गाली-गलौज किया। उपरोक्त लोग दबंग किस्म के लोग हैं। जिन पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। शिकायत के आधार पर लेखपाल ने 18 दिसंबर को पैमाइश की एवं चिंहाकन भी किया गया, लेकिन लेखपाल के जाने के बाद उपरोक्त लोग तमंचा लेकर आये और शिकायतकर्ता सत्यप्रकाश सिंह, रुकमणी, छोटी बिटिया, सरोज, दुर्विजय, किशनपाल, राकेश, अतुल सिंह, अजीत सिंह आदि को धमकाया और कहा कि सालों गोलियों से भून दूंगा। जिससे ग्रामीण खासे डरे व सहमे हैं।