एडीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। घने कोहरे एवं भीषण ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने जिलाधिकारी से ठंड के कारण माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षण कार्य का समय बदलने की मांग की है। प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह व जिला महामंत्री बृजभूषण सिंह एवं प्रांतीय संगठन मंत्री संदीप चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपकर मांग की है कि जनपद में घने कोहरे व ठंड के कारण छात्रों को प्रात: विद्यालय में आने में कठिनाईयां हो रही है। अधिकाश छात्र दूर दराज गांव से आते है, सडक़ पर चलने में कोहरे के कारण असुविधा होती है। अभिभावकों ने भी विद्यालय समय परिवर्तन को मांग की है। उन्होंने विपरीत मौसम को देखते हुये 25 जनवरी तक विद्यालय का समय 10:30 से 3 बजे तक करने की मांग की है। इस मौके पर योगेश तिवारी, डा0 विनीत चौहान, अनिल मिश्रा मौजूद रहे।