सर्दी का सितम जारी, सुबह-शाम कोहरे की चादर से ढक जाता शहर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सुबह और शाम घने कोहरे के कारण सडक़ और रेल यातायात भी प्रभावित है। सर्दी के चलते हीटर, गीजर व कोयल की बिक्री में भी इजाफा देखा गया।
जानकारी के अनुसार बीते चार पांच दिनों से सर्दी का प्रकोप तेजी से बढऩे लगा है। शाम होते ही कोहरे का प्रकोप शुरु हो जाता है। जिससे वाहनों की रफ्तार भी थम सी जाती है। कोहरे के चलते बीते दिन चार दिनों में दुर्घटनाओं में भी इजाफा देखा गया। हालांकि सिटी के अंदर कोहरे का प्रकोप उतना नहीं है, जितना शहर के बाहर देखा जा रहा है। कोहरे के कारण वाहन चालक भी लाइट जलाकर तथा इंडीकेटर ऑन करके वाहन चला रहे हैं। वहीं बुजुर्ग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। चिकित्सकों का कहना हैकि ऐसे मौसम में बुजुर्गों व बच्चों को विशेष एतियात बरतने की जरुरत है। इतना सर्दी पडऩे के बावजूद नगर पालिका ने अभी तक नगर में अलाव नहीं जलवाये हैं जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हीटरों, गीजरोंतथा कोयलों की बिक्री में इजाफा हुआ है। ज्यादातर लोग ब्लोअर को पसंद कर रहे हैं। गुरुवार को पूरे दिन सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए। लोग हीटरों व आग के पास बैठकर चाय की चुस्की का आनन्द लेते रहे। वहीं सर्दी के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। जिससे बच्चों को परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *