निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में डीएम ने ली बैठक

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
दावा और आपत्तियों की तिथि 12 जनवरी
नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के संबंध में चर्चा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा के जिला महामंत्री सुनील रावत, समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र शाक्य, कांग्रेस पार्र्टी से विधि विभाग के वरुण त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र सिंह, बसपा के मंडल कोआर्र्डीनेटर राम नरेश गौतम, कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष शकुंतला गौतम उपस्थित रहीं। सर्व प्रथम डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का बैठक में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों का निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वारा 2024 के संशोधित कार्यक्रम के बारे में सभी को अवगत कराया। संशोधित कार्यक्रम एवं दावा एवं आपत्तियों के निस्तारण 26 दिसंबर मंगलवार तक ही था। अब 12 जनवरी 2024 शुक्रवार तक कर दिया गया है। वहीं निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 1 जनवरी 2024 शुक्रवार को था अब 22 जनवरी 2024 सोमवार तक कियागया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ने बताया कि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में दावा एवं आपत्तियों के निस्तारण की अवधि को बढ़ा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *