संरक्षक विशुन दयाल व उपसंरक्षक रामबरन दीक्षित बने
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तहसील सदर में दस्तावेज लेखक संघ की बैठक दस्तावेज लेखक मनोज श्रीवास्तव के चेम्बर में संपन्न हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विनोद सक्सेना ने की व संचालन सचिव मनोज त्रिवेदी ने किया। बैठक में सभी दस्तावेज लेखकों की सर्वसम्मति से वरिष्ठ संरक्षक विशुन दयाल राजपूत व कनिष्ठ संरक्षक रामबरन दीक्षित के अनुसार उपनिबन्धक कार्यालय में सब रजिस्ट्रार द्वारा दस्तावेज लेखकों से सम्मानित बात नहीं करते हैं व सब रजिस्ट्रार द्वारा दस्तावेज लेखकों के साथ दुव्र्यवहार भी किया जाता हैं जिसके सम्बन्ध में दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष व सचिव व संरक्षक एवं सभी दस्तावेज लेखकों की मौजूदगी में वार्ता की जाएगी और साथ ही बैठक तहसील सदर में सभी न्यायालयों में जो भी दाखिल खारिज की फाइलें हैं उनके समय से परवाने व अमल दरामद नहीं होते हैं और ना ही खतौनी में आदेश फीड हों पाते हैं। जिसके सम्बन्ध में सभी दस्तावेज लेखकों के साथ दस्तावेज लेखक संघ के पदाधिकारी साथ में तहसीलदार व उपजिलाधिकारी से वार्ता करेंगे। जल्द ही परवानों के अमल दरामद व आदेश खतौनी में फीड कराने की वार्ता करेंगे। सभी दस्तावेज लेखकों के समक्ष दस्तावेज लेखक संघ ने गणतंत्र दिवस को बड़ी धूम धाम से मनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में दिनेश कुमार बाथम, अनूप कुमार शर्मा, दिनेश चन्द्र सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, नन्दकिशोर दुबे, नीरज कुमार, अशोक कुमार सक्सेना, नवीनकान्त श्रीवास्तव, मनीष सक्सेना, अमरदीप, घनश्याम सक्सेना, विकास वर्मा आदि दस्तावेज लेखक उपस्थित रहे।