सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा का डीएम ने किया समापन

विजेता छात्रों को किया गया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 15
दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक चल रहे सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा का समापन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गया।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ स्थित एक डिग्री कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एआरटीओ प्रशासन वी0एन0 चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जब व्यक्ति में मूल्य होते हैं तथा जीवन अनुशासित होता है। तब वह मार्ग पर दुर्घटना का शिकार नहीं हो सकता है, क्योंकि सडक़ पर चलने वाले प्रत्येक जीव के प्रति संवेदनशीलता से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि जनपद में नवंबर 2023 तक 181 व्यक्तियों की सडक़ दुर्घटनाओं में मृत्यु हुई है, जबकि भारतवर्ष के सैन्य बलों को भी पूरे वर्ष में विभिन्न ऑपरेशन में इतनी जनहानि नहीं होती है। अत: अपने रक्त को सडक़ पर व्यर्थ न करें इसे देश सेवा के हित में लगाएं। जादूगर गोगा ने अपनी टीम के माध्यम से करतब दिखाते हुए सडक़ सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तार से बताया।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उच्च शिक्षण संस्थाओं में सडक़ सुरक्षा के संबंध में जनपद स्तर पर कराई गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में काशीराम राजकीय महाविद्यालय के छात्र आदित्य रत्न शाक्य को प्रथम, बद्री विशाल पीजी कॉलेज की छात्रा मनाली राठौर को द्वितीय तथा शिवम पांडे को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में काशीराम राजकीय महाविद्यालय के छात्र राज को प्रथम, बद्री विशाल पीजी कॉलेज की छात्रा प्राची यादव को द्वितीय तथा एन0ए0के0पी0 पीजी कॉलेज की छात्रा जाहन्वी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। क्विज प्रतियोगिता में काशीराम राजकीय महाविद्यालय के छात्र सूर्यकांत को प्रथम, आकांक्षा को द्वितीय तथा बद्री विशाल पीजी कॉलेज के छात्र हर्षित शुक्ला को तृतीय विजेता के रूप में सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। द्वितीय सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर विनोद कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक, थाना कादरी गेट, रजनेश कुमार यातायात प्रभारी तथा अजीत कुमार हेड कांस्टेबिल यातायात पुलिस को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सुधीर कुमार कुशवाहा जिला स्काउट मास्टर तथा वैभव सोमवंशी ब्लॉक स्काउट मास्टर मोहम्मदाबाद को विभिन्न स्कूलों में सडक़ सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम करने एवं छात्रों को जागरूक करने के कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जोध कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अलावा जनपद के अन्य विभागों के अधिकारी तथा ट्रक एवं बस यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *