कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने एक युवक को अवैध तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कायमगंज कोतवाली उपनिरीक्षक सुनील कुमार मय हमराह कांस्टेविल रोहित कुमार को मुखबिर से सूचना मिली एक युवक तमंचा लेकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। पुलिस ने उसकी घेराबन्दी कर टेड़ीकोन चौराहे से नरसिंहपुर गुमटी के पास युवक को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी लेते हुए उसका नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम अरुण कठेरिया पुत्र जबर सिंह उर्फ जगरूप निवासी अताईपुर जदीद थाना कायमगंज बताया। तलाशी के दौरान उससे एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।