नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत अध्यक्ष ने नववर्ष पर नगर पंचायत की टीम के साथ गौशाला पहुंचकर गोवंशों को गुड़ खिलाकर सेवा की।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कस्बा नवाबगंज से सटे दुनाया रोड पर स्थित नगर पंचायत की गौशाला में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार टीम के साथ पहुंचे और गोवंशों को गुड़ खिलाया। वहां पर मौजूद गोपालकों को उनके सर्दी से बचाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वह सर्दी से बचाव के लिए गोवंशों को हर हाल में सुरक्षित रखना चाहते हैं। साथ ही वह हर स्तर पर मदद करने को भी तैयार है। उन्होंने कहा कि दाना, पानी, भूसा आदि की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने गौ पालकों के लिए काऊ कोट भी बनाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनायें भी दीं। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत त्रिवेंद्र कुमार, वरिष्ठ लिपिक विकास कुमार गंगवार, लेखा सहायक हितांशु गंगवार, अंबुज भारद्वाज, लक्ष्मण राजपूत के अलावा नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।