मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में राजस्थानी ब्राइडल भरवा मेहंदी लगाई गयी

वैवाहिक कार्यक्रमों में मेहंदी का विशेष महत्व है
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
युवा महोत्सव समिति द्वारा मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मंगलवार से शुरु हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम दिन युवा महोत्सव समिति के सभागार में विभिन्न प्रकार की राजस्थानी ब्राइडल भरवा, अरेवियन, वैवाहिक, ऐतिहासिक इमारत आदि विभिन्न प्रकार की मेहंदी हाथों पर सजायी गई। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल द्वारा प्रश्न पूछे गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बबिता पाठक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रायें पढ़ाई के साथ ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग ले। समाजिक एवं सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति की प्रशंसा की। समिति के अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। 20वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में विभिन्न तरह की प्रतियोगितायें होती है। प्रतियोगिता में प्रिंसी सिंह को प्रथम, शोविया अतीक को द्वितीय, ईशू बाथम तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मण्डल में मंजू मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मेहंदी लगाओं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली ईशू बाथम, शाविया अतीक, सौम्या राठौर, शालिनी, प्रिंसी सिंह, गौसिया ने आकर्षण डिजाइनों की मेहंदी हाथों पर लगायी। इस मौके पर सच्चिदानंद मिश्रा, वीरेन्द्र त्रिपाठी, डा0 कृष्णकांत अक्षर, पप्पन मिया, कुलभूषण श्रीवास्तव, हर्ष दुबे मौजूद रहे। संचालन आकाश मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *