फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाबा मेडिकल एजेंसी का शुभारंभ सुंदरकांड पाठ एवं हवन पूजन के साथ हुआ। एम.आर. विकास दीक्षित ने जसमई बाईपास चौराहे के समीप बाबा मेडिकल एजेंसी का मंगलवार को शुभारंभ हवन पूजन व सुंदरकांड पाठ कर किया। उन्होंने कहा कि इससे आसपास की जनता लाभांवित होगी और उसको सस्ती दरों पर दवाइयां मुहैया होंगी। इस मौके पर सूर्य प्रकाश दीक्षित, मनोज दीक्षित, सर्वेश दीक्षित, प्रदीप दीक्षित, विशाल, अभय, दीपक, अलकेश, हिमांशु व दर्जनों लोग मौजूद रहे। एजेंसी संचालक विकास दीक्षित ने सभी को प्रसाद वितरित किया।