उवर्रक को कालाबाजारी में बेचने व मनमाफिक कार्य कराने का बना रही दबाव
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में सत्यम कटियार अध्यक्ष बी पैक्स मसेनी ने कहा है कि समिति में सचिव पद पर कार्यरत भूमिका गोयल समिति में अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पूर्व में कई बार की गयी, परन्तु उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी। मुन्ना की समिति में फर्जी नियुक्ति दिखाकर उसका वेतन आहरित करने हेतु मुझ पर दबाव डाल रही हैं। नेकपुर कला शहरी क्षेत्र की समिति है जिसमें नगर पालिका की दुकान नेकपुर कला प्रथम की अनुसूचित वस्तु विक्रेता की दुकान धोखाधड़ी करके दूसरी समिति की पैक्स मसेनी को आवंटित अधिकारियों से सांठ-गांठ करके करा ली है। जबकि मसेनी समिति का क्षेत्र नेकपुर कला प्रथम के कार्यक्षेत्र में नहीं है। भूमिका गोयल द्वारा उवर्रक समिति में नहीं लायी जा रही है। उल्टे शिकायत कर रही हैं कि अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये जा रहे हैं। रविवार को फर्जी कर्मचारी मुन्ना द्वारा संचालकों से धोखाधड़ी करके हस्ताक्षर कराक मेरी जानकारी के बगैर एजेंडा जारी कर संचालकों के हस्तक्षर कर लिये। जिसमें कि दो संचालकों द्वारा लिखित बयान दिया गया है। भूमिका गोयल समिति पर नहीं आती हैं और फर्जी कर्मचारी मुन्ना से उवर्रक की कालाबाजारी करवाती हैं। जिससे क्षेत्रीय किसान परेशान है। विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के कारण मुझे उच्च अधिकारी के द्वारा बोर्ड भंग करने की धमकी दी जा रही है। जिससे भूमिका गोयल के फर्जी कार्यों को दबावपूर्वक फर्जी वेतन का भुगतान किया जा सके।