नए वर्ष पर मायूस चेहरों को मिला मित्र पुलिस का तोहफा

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने करीब 21 लाख रुपए के बरामद स्मार्टफोन को किया स्वामियों के सुपुर्द।

(अमिताभ श्रीवास्तव) समृद्धि न्यूज़ श्रावस्ती। जिले की पुलिस मुखिया के कुशल नेतृत्व का परिणाम कहें,इत्तफाक कहें या फिर प्रदेश की मित्र पुलिस का तोहफा कि लंबे समय के जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उन मायूस चेहरे पर मुस्कान खिला दी जो चेहरे अपना कीमती मोबाइल खो जाने से मुरझा गए थे।

ऐसे चेहरों की तादाद तकरीबन सौ बताई जा रही है जिनसे उनका कीमती स्मार्टफोन जाने अनजाने खो गया था जिसकी कीमत लगभग 21 लाख रूपये है।नए वर्ष की सुबह के बाद पुलिस कप्तान की ओर से ऐसे मायूस लोगों को अचानक फरमान भेज कर बुलाया गया और एक एक करके उनके कीमती स्मार्टफोन को उन्हें वापस कर दिया गया।अपना खोया मोबाइल फोन वापस पाकर इन मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर जो खुशियां लौटी वह देखते ही बन रही थी क्योंकि उन खुशियों में पुलिस के प्रति हृदय की गहराइयों के आभार की संवेदना साफ झलक रही थी।मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती सुश्री सिंह द्वारा गुमशुदा मोबाइल के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण/मोबाइल बरामदगी हेतु जिले की सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था तथा सर्विलांस/स्वाट टीम को खोये हुए मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके मालिको को सुपुर्द करने के सख्त निर्देश गये दिए थे।इसके अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी अपराध सन्तोष कुमार के निर्देशन में सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा खोये हुए प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग कर सौ मोबाइलों को बरामद किया गया।इनमें से 60 मोबाइल टीम द्वारा जनपद के बाहर से विभिन्न जनपदों से बरामद किए गए हैं। सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा खोये हुए इन मोबाइलों की बरामदगी के लिए किये गए प्रयासों के फलस्वरूप कुल सौ खोए हुए विभिन्न कम्पनियों जिनमे वीवों, रेडमी,ओप्पो,सैमसंग,रियलमी आदि मोबाइल थे,को बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सिंह ने पुलिस कार्यालय में मोबाइल स्वामियों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।बरामद किए गए सभी मोबाइलों की अनुमानित मूल्य लगभग 21 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री सिंह द्वारा उपस्थित सभी मोबाइल स्वामियों को साइबर क्राइम से बचने हेतु टिप्स एवं साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिंह ने बताया कि मोबाइल बरामद करने वाली टीम में प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक रामपाल यादव, मुख्य आरक्षी अमित पाठक, आरक्षी अभिषेक कुमार सिंह व अंकित सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *