यूरिया खाद बढ़े रेट पर बेचने की सूचना पर भूमि संरक्षण अधिकारी ने मारे छापे

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में यूरिया को बढ़े रेट पर बेचने पर जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने छापेमारी की।

जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज में बुधवार को जिला भूमि संरक्षण अधिकारी उपेंद्रनाथ मिश्रा ने छापेमारी कर लोगों द्वारा बताई गई सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यूरिया खाद के बढ़ते रेट की बिक्री पर रोक लगाने के लिए उन्होंने कई दुकानों पर छापेमारी की। जिसमें बिक्री रजिस्टर तथा स्टॉक रजिस्टर भी चेक किए। उन्होंने बताया कि यूरिया की बोरी के रेट 266 रुपए बिक्री है, वहीं दुकानदार 280 रुपए में यूरिया खाद बेच रहे हैं। यह बात सरासर गलत है। किसान इतना पैसा कहां से लाये। वैसे भी फसल का मारा हुआ है और इधर दुकानदार बड़े हुए रेट से पैसा वसूल रहे हैं। इसकी जानकारी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़े रेट पर यूरिया खाद बेचने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। भूमि संरक्षण अधिकारी की छापेमारी से खाद विक्रेताओं में हडक़ंप की स्थिति देखी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *