तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 2 जनवरी से 4 जनवरी तक चलने वाले स्काउट गाइड शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। बिलासो देवी इंटर कॉलेज देवसनी में स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 60 स्काउट गाइड ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा और गाइड कैप्टन हिमलेश शाक्य ने प्रशिक्षण प्रदान किया। समापन दिवस के अवसर पर स्काउट और गाइड द्वारा भव्य टेंट लगाकर विद्यालय को स्काउटमय बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन राम प्रकाश ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अतुल दीक्षित और विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के जिला मुख्य आयुक्त दिनेश वर्मा एवं जिला सचिव डा0 महेश राजपूत और थाना अध्यक्ष मेरापुर नवीन कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम के आयोजन सुनील कुमार राजपूत की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को में बांटते हुए स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण प्रदान किया। जिसमें बच्चों ने बिना बर्तन के भोजन बनाना, गांठे लगाना, स्काउट गाइड नियम, स्काउट गाइड प्रतिज्ञा, दीक्षा संस्कार और सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। इस मौके पर कांस्टेबिल हेमा चतुर्वेदी, गौरी राजपूत, संस्थापक होरीलाल, प्रबंधक माखनलाल राजपूत, सुनील कुमार राजपूत, सतलेश कुमार, अवधेश कुमार, बृजभान राजपूत, ओमवीर सिंह, शोभित यादव, कमल किशोर, आलोक यादव, अभिषेक दीक्षित, कुलदीप राजपूत एवं स्टाफ मौजूद रहा। विद्यालय में अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य कैलाश राजपूत, नवाब सिंह राजपूत, गेंदा लाल राजपूत, विकास राजपूत, अनिल कुमार पाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *