धोखाधड़ी व मारपीट तथा जानमाल की धमकी देने में पंचशील सहित छह के विरुद्ध याचिका दायर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। धोखाधड़ी व मारपीट तथा जानमाल की धमकी देने के मामले में पंचशील सहित छ: लोगो के विरुद्ध न्यायलय में याचिका दायर की गई।

कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र लोको रोड निवासी कमल कुमार श्रीवास्तव पुत्र रामप्रकाश श्रीवास्तव ने दायर की 156(3) याचिका में दर्शाया कि उसके पिता के नाम मोहल्ला सुभाष नगर फर्रुखाबाद में एक प्लाट है। जिसका वर्तमान समय में न्यायालय से यथास्थित का आदेश चल रहा है। उसके बावजूद 15 दिसम्बर को पंचशील राजपूत व अंतरिक्ष राजपूत पुत्रगण रामकिशन राजपूत, पंचशील के जेष्ठ पुत्र नाम नामालूम निवासी नवाब दिलावरजंग ने संजीव कुमार पुत्र गणेश शंकर निवासी आगरा रोड पुलिस चौकी के पीछे जनपद मैनपुरी, रामप्रकाश पुत्र हेतराम निवासी बृजकालोनी आगरा रोड मैनपुरी से षड्यंत्र बेनामी सम्पत्ति के रुप में उपरांकित प्लाट को योगेश राजपूत पुत्र गौरीशंकर निवासी ग्राम कंतला मजरा कुंदन गणेशपुर के नाम कर दिया। पंचशील के सहयोगी दीपक गुप्ता निवासी तिकोना चौकी व इनके भू-माफिया सहयोगी प्लाट पर कब्जा करना चाहते है। जानकारी होने पर 22 दिसम्बर को दोपहर के समय मैं अपने प्लाट पर पहुंचा और मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, तभी पंचशील, योगेश राजपूत, दीपक गुप्ता व 4 अज्ञात लोग मौके पर आ गये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी तथा प्लाट पर कब्जा करने की धमकी दी और जानमाल की धमकी दी। आसपास के लोगों के आ जाने पर आरोपीगण जानमाल की धमकी देकर चले गये। पीडि़त ने थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को प्रथम सूचना दर्ज कर आरोपियों पर कार्यवाही कराये जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *