शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सिंचाई के दौरान गेहूं के खेत से ट्रैक्टर निकाले जाने का विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर दंपति के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की तथा तमंचे की नोंक पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने दबंगों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर मजरा सुल्तानपुर निवासी नन्हीं देवी पत्नी अशोक कुमार ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा है बीते दिवस वह अपने पति के साथ खेत में फसल की सिंचाई कर रही थी। उसी दौरान आरोपी दिलीप कुमार द्वारा ट्रैक्टर चालक के साथ गेहूं की फसल के ऊपर से ट्रैक्टर निकाला गया। विरोध करने पर दिलीप तथा दिलीप के चार-पांच अज्ञात लोगों ने ट्रैक्टर चालक के साथ गाली-गलौज किया और तमंचे की नोंक पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त के लगातार विरोध करने पर आक्रोशित आरोपी गाली-गलौज करते हुए घर चला गया। इस दौरान उसने घटना की सूचना परिजनों को दी, तो परिजन मौके पर पहुंच गए। आरोप है कुछ समय बाद जब आरोपी वापस लौटा, तो उसके साथ 10-12 लोग थे। आरोपियों में रघुवीर पुत्र नामालूम, रामखेलावन पुत्र रघुवीर, प्रदीप पुत्र रघुवीर तथा अज्ञात ट्रैक्टर चालक सभी ने मिलकर गाली-गलौज किया। विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट तथा खींचतान की। बचाने आए पति के साथ भी मारपीट की तथा तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता के चीखने पर चचिया ससुर धनीराम, ससुर सुरेश चंद्र, देवर देवेंद्र तथा पुत्र सुमित मौके पर पहुंचे और बचाया। जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी दे गये। इस संबंध में पीडि़ता ने सभी आरोपियों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीडि़ता के अनुसार आरोपी दबंग हंै। आरोपी इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पीडि़ता ने सभी आरोपियों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।