वन विभाग की टीम ने पहुंचकर अजगर को पकड़ा
कंपिल, समृद्धि न्यूज। सडक़ किनारे अजगर को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर अजगर को पकड़ लिया।
गुरुवार शाम गांव पहाड़पुर के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के निकट झाडिय़ों में एक अजगर को देखा। जिसे देखकर ग्रामीण डर गए। अजगर निकलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। जिसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार अजगर की लंबाई 11 फीट के करीब थी। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के दारोगा महेश चंद्र ने टीम के साथ अजगर को पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी दिलीप कुमार कंचन ने बताया मामले की सूचना वन विभाग टीम को दे दी गयी है। वह अजगर को पकडक़र साथ ले गए। उन्होंने बताया कि वह इसे जगल में सुरक्षित छोड़ देंगे।