95 हजार बिल को 55 हजार में निपटाने का दिया था भरोसा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एक मुश्त समाधान योजना के नाम पर जेई व लाइनमैन ने पीडि़त से 55 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर जेई व लाइनमैन के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रानू शुक्ला उर्फ बृजेश कुमार पुत्र स्व0 सुभाषचंद्र शुक्ला निवासी मोहल्ला बजाजा बजाज थाना कोतवाली फतेहगढ़ ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को दिये गये शिकायती पत्र में दर्शाया कि पीडि़त का वीपीएल कनेक्शन है। 7 दिसंबर को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0 भोलेपुर में तैनात जेई अनिल अग्रहरि ने फोन कर पीडि़त को बताया कि उसका बिल 95 हजार रुपये हो गया है। इसे जमा करवा दो। जिस पर पीडि़त ने कहा कि मेरे पिता की मृत्यु हो गयी है। उनकी तेरहवी ंके बाद जमा करवा देंगे। इसके बाद 22दिसंबर को पुन: फोन आया पैसा जमा करवा दो, जिस पर पीडि़त ने कहा कि जल्दी ही जमा करवा देंगे। इसके बाद 29 दिसंबर को उक्त जेई अनिल अग्रहरि का फिर फोन आया कि भोलेपुर डिवीजन कार्यालय आ जाओ। इस सूचना पर पीडि़त बिजली विभाग के डिवीजन कार्यालय भोलेपुर पहुंचा, तो जेई ने बतायाकि 31 दिसंबर तक एक मुश्त समाधान योजना चल रहीहै। इसके तहत आपका 55 हजार रुपये में निपटा देंगे। जिस पर पीडि़त ने 55 हजार रुपये लाइनमैन अनिल कुमार उर्फ वर्फीला हाल तैनात दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0 भोलेपुर के कहने पर पीडि़त ने 55 हजार रुपये उक्त जेई को नकद दे दिये। पीडि़त ने 55 हजार रुपये की रसीद मांगी, तो उक्त जेई ने कहा कि लाइनमैन अनिल कुमार उर्फ वर्फीला से भिजवा देंगे। पीडि़त ने उक्त लाइनमैन और जेई से कई बार फोन करके अपनी रसीद मांगी,तो उक्त लोगों ने पीडि़त को कोई रसीद नहीं दी। उक्त जेई अनिल अग्रहरि व लाइनमैन अनिल कुमार वर्फीला ने अपने पद एवं दायित्वों का दुरुपयोग कर पीडि़त के साथ धोखाधड़ी की है और पीडि़त के 55 हजार रुपये अमानत में ख्यानत कर हड़प लिये। जिससे पीडि़त काफी परेशान है।