पुलिस ने वांछित अभियुक्त यज्ञ मित्र को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज सतेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मेरापुर पुलिस द्वारा धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506, 120बी भा0द0वि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त यज्ञ मित्र पुत्र स्व0 देवेंद्र यादव निवासी ग्राम नदौरा थाना मेरापुर को गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध 22जुलाई को सुरेन्द्र पुत्र मिजाजीलाल निवासी ग्राम नगला सूदन थाना मेरापुर ने कूटरचित, फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाभ के लिये इस्तेमाल करना तथा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आधार पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचना से पाये गये तथ्य एवं साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त यज्ञ मित्र पुत्र स्व0 देवेंद्र यादव निवासी ग्राम नदौरा थाना मेरापुर को आज गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उ0नि0 अवधेश अवस्थी, कांस्टेबिल राजापल सिंह, कांस्टेबिल डिम्पल का शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *