फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
बाजार कर घर लौट रहे पूर्व सैनिक को दबंगों ने रास्ते में घेरकर की मारपीट
पूर्व सैनिक से दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक छीनने का प्रयास*
विरोध पर दो नामजद सहित पांच दबंगों ने पूर्व सैनिक के साथ की मारपीट
दबंगों ने पूर्व सैनिक की बंदूक छीनने का किया प्रयास, छीना झपटी में बंदूक की सीलिंग कड़ी टूटी
बृद्ध पूर्व सैनिक के शोर शराबा करने पर सभी लोग मौके से भाग गए
पीड़ित पूर्व सैनिक ने थाने पहुंचकर दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ थाने में दी तहरीर
पुलिस ने घायल पूर्व सैनिक शिवनाथ सिंह पुत्र नरायन सिंह निवासी रसूलपुर थाना कमालगंज का कराया मेडिकल
पूर्व सैनिक शिवनाथ सिंह ने पड़ोसी गांव के दो नामजद समेंत पांच लोगों पर लगाया आरोप
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कुंदन नगला तिराहा का मामला