कायमगंज, समृद्धि न्यूज। चोरों ने घर व दुकान को निशाना बनाकर हजारों की नकदी व जेवरात पार कर दिये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। आये दिन हो रहीं चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर बरी मोहल्ला निवासी रवेन्द्र पुत्र अमर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी परचून की दुकान घर के बाहर स्थित है। बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोडक़र उसमें रखी चीनी, गुटखा, मसाले, सरसों का तेल तथा गुल्लक से 12हजार 200 रुपये की नकदी चुरा ले गये। जब सुबह रवेंद्र दुकान खोलने पहुंचा, तो उसे चोरी होने की जानकारी हुई। उसने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी है। वहीं दूसरी घटना में क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जदीद निवासी चन्द्रशेखर पुत्र रामभरोसे के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने घुसकर कमरें का ताला तोडक़र अन्दर प्रवेश कर गये। अन्दर बक्से में रखे सोने के एक जोड़ी कुंडल, चाँदी की तोडिय़ा चोर चुरा ले गये। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। आये दिन हो रहीं चोरियों की घटनाओं से जनता की नींद उड़ी हुई है। बीते दिन शमशाबाद में करीब तीन स्थानों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि सर्दी के चलते पुलिस रात्रि में गश्त नहीं करती है। जिसके कारण चोरी की घटनायें हो रही हैं।