अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोडफ़ोड़ करने के मामले में चार पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अस्पताल में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोडफ़ोन करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार संजय कुमार कटियार पुत्र स्व0 डॉ0 प्रकाशचंद्र कटियार निवासी आवास विकास कालोनी ने थानाध्यक्ष कादरीगेट विनोद शुक्ला को दिये गये प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि उसका आवास विकास कालोनी में लीला हॉस्पिटल है। बीते दिन एक अज्ञात युवक अस्पताल में घुस आया और उसने साबुन मांगा। जिस पर कर्मचारी अनिकेत सिंह जाटव, अमित सैनी व सुमित कटियार ने साबुन देने से मना कर दिया। जिस पर उक्त अज्ञात युवक गाली-गलौज करने लगा। मोबाइल पर उसने अपने साथियों को बुला लिया। उसने व उसके साथियों ने उपरोक्त कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट व अस्पताल में तोडफ़ोड़ की। सूचना मिलने पर मैं परिवारीजनों के साथ अस्पताल पहुंचा। जिस पर हमलावरों ने हम लोगों पर भी ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। भीड़ इकट्ठा हो जाने पर उपरोक्त लोग जानीमाली धमकी देते हुए बाइकों से भाग गये। इन हमलावरों में से रजत यादव निवासी मोहल्ला मेमरान, आर्यन पटेल उर्फ सूरज पुत्र राकेश गंगवार पूर्व सभासद निवासी आवास विकास, अभय यादव निवासी आवास विकास, ऋषभ यादव व छोटू शुक्ला को पहचान लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *