प्रेमी युगल ने भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानकर रचाया विवाह

दोनों पक्षों ने एक दूसरे का गर्मजोशी के साथ किया स्वागत सत्कार
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज।
कहावत है इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता, ऐसा ही एक मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लाडमपुर दोयम में देखने को मिला। जहां एक प्रेमी युगल ने पहले कचहरी कोर्ट मैरिज की और उसके बाद शमसाबाद नगर में स्थित सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर जहां भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानकर प्रेमी युगल ने प्रेम विवाह रचाय। बताया गया है नगर के मोहल्ला लाडमपुर दोयम निवासी अभिषेक गौतम पुत्र सोनेलाल का सरिता पुत्री जगदीश निवासी नई बस्ती बल्लू बेहटा कोतवाली कायमगंज हाल निवासी लाडमपुर दोयम से पिछले 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब दोनों के प्यार की चर्चायं मुहल्ले के लोगों की जुबान पर होने लगीं, तो दोनों ने बिछडऩे के डर से प्रेम विवाह कर नया आशियाना बसाने का फैसला किया। अभिषेक के अनुसार 16 दिसंबर को सरिता से कोर्ट मैरिज की। तदोपरांत शमशाबाद थाना पुलिस को एक पत्र देकर चौमुखी महादेव मंदिर में विवाह करने की जानकारी दी। 6 जनवरी की शाम भगवान भोलेनाथ के ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर जहां दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हुए। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानकर प्रेम विवाह रचाया गया। प्रेमी युगल द्वारा प्रेम विवाह किए जाने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे का दिल खोलकर स्वागत सत्कार किय। प्रेम विवाह के दौरान मंदिर पर तमाम लोगों की भीड़ उपस्थित थी, जो प्रेम विवाह की साक्षी बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *