फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोक्षदायिनी गंगा की पवित्र रेती पर लगने वाले माघ मेला रामनगरिया की तैयारियां शुरु हो गयी हैं। कई संतों ने यहां आकर अपना डेरा जमा लिया है और अपनी झुग्गी झोपड़ी बनाने में जुट गये हैं, ताकि एक माह तक यहां रुककर मां गंगा के सानिध्य में प्रभु का भजन कर सकें।
माघ मास में लगने वाले मेला रामनगरिया को लेकर प्रशासन बैठक कर दिशा निर्देश जारी कर चुका है। जल्द ही मेले का जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ किया जायेगा। वहीं यहां पर एक माह तक गंगा की कोख में रहकर प्रभु का भजन करने वाले साधु संतों ने झुग्गी झोपड़ी बनानी शुरु कर दी हैं। ताकि वह एकांत में रहकर प्रभु की आराधना कर सकें। बताते हैं कि माघ मास में गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है और आध्यात्मिक शांति मिलती है। पड़ोसी जनपदद हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, मैनपुरी, एटा, इटावा, कन्नौज आदि जिलों से कल्पवासी पहुंचने शुरू भी हो गये हैं। गोस्वामी तुलसीदास ने माघ माह में कल्पवास की जिस महिमा का वर्णन किया है वह पांचाल घाट गंगा तट पर माघ पूर्णिमा स्नान से पहले ही जीवंत होने लगा है। सामान्य गृहस्थ यहां तंबुओं में रहकर सांसारिक माया से मुक्त हो वैराग्य जीवन का पालन करेंगे। इस अवधि में काया तो नहीं बदलती, लेकिन उनके अंतर्मन का कायाकल्प जरूर होगा।