249 प्रतिभागियों ने छोड़ी परीक्षा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीएसजी ज्ञान परीक्षा का जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आयोजन हुआ। भारतीय पाठशाला इंटर कालेज में 458 पंजीकृत थे। 342 उपस्थित रहे, 116 छात्रों अनुपस्थित रहे। एसएमएन इंटर कालेज कायमगंज में 347 पंजीकृत थे, जिसमें 247 उपस्थित रहे, 100 छात्र अनुपस्थित रहे।
पंडित दीनदयाल रोशनाबाद में पंजीकृत 114 थे, 113 उपस्थित रहे, 39 छात्र अनुपस्थित रहे। राजकीय बालिका इंटर कालेज राजेपुर में पंजीकृत 78 छात्रायें थी, जिसमें 76 छात्रायें उपस्थित रही। दो छात्रायें अनुपस्थित रही। कुल पंजीकृत छात्र 1027 थे। जिसमें 778 उपस्थित रहे और 249 छात्र-छात्रायें अनुपस्थित रही। परीक्षा जनपद के चार केंद्रों पर दोपहर 12 से 1 बजे के बीच रही सभी छात्र-छात्रायें उत्साह के साथ परीक्ष में प्रतिभाग किया। जनपद स्तर पर स्काउट गाइड की तीनों विग कब/बुलबुल, स्काउट/गाइड, एवं रोवर्स/रेंजर्स, प्रथम, द्वितीय, तृतीय कुल ९ छात्र मेरिट के आधार पर चयनित किये जायेंगे। इनकी परीक्षा पुन: प्रदेश स्तर पर सम्पन्न की जायेगी। प्रदेश स्तर पर चयनित छात्रों को धनराशि एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। सभी छात्रों को प्रतिभागिता एवं प्रमाण पत्र प्रदेश स्तर से सम्मानित किया जायेगा। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। भारतीय पाठशाला इंटर कालेज में सर्वाधिक परीक्षा केंद्रा था। केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के रुप में मुख्यायुक्त प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा, चमन शुक्ला, प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी, सर्वेश श्रीवास्तव, आलोक बिहारी शुक्ला, जितेन्द्र कुमार यादव, इन्द्रा राठौर, बीना गौतम आदि शिक्षक मौजूद रहे। सहायक कमिश्नर गाइड सुमन त्रिपाठी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने सहयोग किया। परीक्षा प्रभारी सर्वेश यादव, लक्ष्मी, नेम सिंह यादव, विपिन कुमार, पुष्पेन्द्र शर्मा, हिमलेश शाक्य, कुसुम अपने-अपने छात्रों के साथ केंद्र पर मौजूद रही।