श्री राम मंदिर में लगने वाले घंटे का जगह-जगह पूजन, छुड़ाई गयी आतिशबाजी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रात्रि प्रभु श्री राम के अयोध्या में बन रहे हैं भव्य मंदिर में 2400 किलो वजन का अष्टधातु से बनाया गया घंटा जो की जलेसर से एटा के रास्ते होते हुए फर्रुखाबाद कायमगंज सीमा पर पहुंचा जहां भाजपा एवं तमाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शोभा यात्रा का स्वागत किया इस दौरान एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने “जय श्री राम” का उदधोष किया।
कायमगंज नगर के ट्रांसपोर्ट चौराहे पर कायमगंज ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे के नेतृत्व में भाजयुमो पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे अमर गुप्ता एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रथ यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया। देर रात्रि भारी भीड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने ढोल नगाड़े एवं आतिशबाजी चलाकर हर्ष व्यक्त किया। कायमगंज की सड़कों पर जय श्री राम के नारे का उदधोष हो रहा था।

रथ यात्रा कायमगंज से चलकर हथियापुर होते हुए प्रसिद्ध गुड़गांव देवी मंदिर पहुंची जहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं सांसद मुकेश राजपूत के नेतृत्व में भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर अजीत पांडे पूर्व सभासद प्रबल त्रिपाठी जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी सह मीडिया प्रभारी पीयूष त्रिपाठी एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने रथ यात्रा का स्वागत किया इस दौरान जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं सांसद मुकेश राजपूत ने रथ यात्रा पर रखे हुए
2400 किलो वजन के अष्टधातु घंटा की पूजा अर्चना व आरती उतारी। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने जय श्री राम नारे का उद्घघोष किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए।
यात्रा के दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकारों से कहा फर्रुखाबाद जनपद के पड़ोसी जनपद एटा के जलेसर कस्बे में निर्मित हुए अष्टधातु के घंटा को अयोध्या के नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में स्थापित किया जा रहा है जो कि जनपद फर्रुखाबाद से होकर अयोध्या पहुंचेगा। यह अवसर वर्तमान पीढ़ी के लिए बड़े सौभाग्य का है जो 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद हम सबको देखने को मिल रहा है। हर जगह प्रभु श्री राम का गुणगान हो रहा है जगह-जगह यात्रा का स्वागत है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा देश दीपोत्सव मनाएगा। 2024 के नव वर्ष में जनवरी माह में पहली दिवाली मनाने का अवसर युवा पीढ़ी को मिल रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में लगने वाले घंटा को देखने के लिए सभी लोग उत्साहित थे लेकिन देर रात्रि से रथ यात्रा के पहुंचने पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। स्थानीय लोगों ने भी रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर जगह उत्साह और हर्ष का माहौल है। संगठन की ओर से भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की भव्यता को लेकर योजना बनाई जा रही है जगह-जगह स्थापित मंदिरों में भी एलईडी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *