पहले चली तेज़ हवाएं फिर हुई बारिश पूरे दिन रही गलन

समधन, समृद्धि न्यूज़। सर्दी का सितम जारी है रोजाना कोहरा भी पड़ रहा है। धूप वैसे भी काम निकल रही है जनजीवन पूरी तरह से अस्त्र व्यस्त है। मंगलवार सुबह 6:30 बजें अचानक मौसम ने करवट ली पहले चली तेज़ हवाएं फिर काफी देर तक बारिश हुई चलती रही हवाएं पूरे दिन गलन बनी रही आम जनमानस से लेकर पशु पंक्षी भी सर्दी से परेशान उधर बाजारों में सन्नाटा रहा दुकानदार आग के सहारे बैठे रहे। शाम होते ही आसमान में फिर बारिश बाले बादल आ गए खेतों में तैयार हो रही सरसों व आलू फसल को इस बारिश से काफी नुकसान हो सकता है। और गेहूं फसल को इस बारिश में काफी फायदा पहुंचेगा आलू किसान समधन निवासी विश्रराम पाल, मुस्तकीम शेख, सुरेश पाल,नईम शेख, हाफिज अब्दुर्रहमान, रियाज़ अहमद, भुल्लू यादव आदि ने बताया कि हमारे यहां आलू फसल में बारिश होने से पहले ही कई खेतों में झुलसा व पर्रा रोग काफी तेज लग चुका है अब इस बारिश से झुलसा रोग बहुत तेजी से लगेगा और गेहूं की फसल के लिए यह बारिश बहुत ही फायदेमंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *