आबकारी निरीक्षक ने ग्राम प्रेम नगर में छापा मारकर पकड़ी कच्ची शराब

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र –2 राजेश कुमार चौबे मय स्टाफ थाना कायमगंज क्षेत्र अन्तर्गत संदिग्ध ग्राम प्रेमनगर में दविश दी। जहां लगभग 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया। वहीं क्षेत्र की आबकारी दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही, गोपनीय टेस्ट परचेस कराया गया। सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तथा उनके संचालन संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। पीओएस मशीन से बिक्री ऑनलाइन पेमेंट की भी जांच की गई। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण बिक्री परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *