फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बुधवार को कलेक्टे्रट पहुंचकर जिलाधिकारी से राज्य स्तरीय पुरुष आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का परिचय कराया गया। साथ ही ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व सचिव के साथ चल रही चल विजयंतियों का अनावरण जिलाधिकारी संजय सिंह द्वारा किया गया। ओलंपिक संघ एवं फर्रुखाबाद हॉकी के पदाधिकारियों को पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के लिए जिलाधिकारी ने बधाई दी। इस मौके पर सचिव अवनीन्द्र कुमार, अंजुम दुबे, कलाम आजाद सिद्दीकी, अफजल खान, लक्ष्मण टंडन, सुरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे। अवनीन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जनवरी को इटावा व शाहजहांपुर की टीम के साथ मैच होगा। 11 जनवरी से 14 जनवरी के बीच मैच सम्पन्न होंगे। जिसमें इटावा हॉकी टीम, शाहजहांपुर हॉकी टीम, स्पोट्र्स हॉस्टल रामपुर, रेलवे प्रयागराज, बुलंदशहर हॉकी टीम, फर्रुखाबाद हॉकी टीम, हरदोई हॉकी टीम, हॉस्टल झांसी हॉकी टीम, रेलवे लखनऊ, स्पोट्र्स कॉलेज सैफई की टीमें मैच में प्रतिभाग करेगी।