कब्रिस्तान की भूमि पर दबंग कर रहे कब्जा, डीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ दबंग कब्जा करने की फिराक में है। जिसको लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
भूखण्ड खसरा संख्या-1044/0.39 एखड़ यानी 158 हे0 स्थित ग्राम पुरौरी परगना कम्पिल तहसील कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद जिसका पुराना खसरा संख्या 1285 मि0/0.39 रहा है, पुराना कब्रिस्तान है, जिसमें प्रार्थीगण के गांव के मुस्लिम समुदाय के परिजनों के शरीर दफन है तथा गांव वाले सभी मुस्लिम इसके कब्रिस्तान के रुप में उपयोग कर रहे हैं। राजस्व अभिलेखों में भी कब्रिस्तान होने के प्रमाण है। चकबन्दी आकार पत्र 2 क में कब्रिस्तान अंकित है, परन्तु वर्तमान राजस्व अभिलेख खतौनी व अन्य राजस्व अभिलेख चकबन्दी में यह भूखण्ड ऊसर के रुप में अंकित होने से गांव के कतिपय शरारती तत्व इस पर अतिक्रमण कर संकुचित कर देना चाहते हैं तथा इसका उपयोग अपने जानवर बांधने व खेती के अवशेष सामान आदि रखने में करना चाहते हैं। जिसे गांव में मुस्लिम समुदाय से विवाद की स्थिति बनी हुई है, ऐसी स्थिति में इस भूखण्ड खसरा संख्या 1044 मि0/0.39 एकड़ यानी 0.158 हे0 स्थित ग्राम पुरौरी को कब्रिस्तान के रुप में सुरक्षित करने हेतु सीमांकन कराके घेराबंदी कराया जाना व राजस्व प्रलेखों में बंजर के स्तान पर कब्रिस्तान अंकित कराया जाना आवश्यक है। इस मौके पर सुलेमान, मुन्ना, बरकत अली, हनीफ, आसुद्दीन नवी मोहम्मद अजमत, अल्लाहरखा, सरवर मीर के नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *