बच्चे व जेठ को नहीं आयी खरोंच
राजेपुर, समृद्धि न्यूज। जेठ व बच्चों के साथ बाइक से जा रही महिला की ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर के ग्राम बहादुरपुर निवासी संजीव की 30 वर्षीय पत्नी पुष्पा अपने जेठ ओमपाल पुत्र हरिकिशन के साथ थाना जलालाबाद के ग्राम पडऱी से अपने एक वर्षीय पुत्री व तीन वर्षीय पुत्र के साथ बाइक संख्या यूपी 30बीएच/6129 से वापस आ रही थी। जैसे ही कस्बा राजेपुर चौराहा बैंक ऑफ इंडिया के सामने पहुंची, तभी दिल्ली से परचून का सामान लेकर आ रहा ट्रक संख्या यूपी 50बीटी/8102 की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन वर्ष का पुत्र व एक वर्षीय पुत्री व जेठ बाल-बाल बच गये। इन लोगों व बाइक में किसी प्रकार की खरोंच तक नहीं आयी। ट्रक को चालक अरविन्द निवासी कुरावली ग्राम सुनई जनपद मैनपुरी चला रहा था। घटना की जानकारी होते ही मौके पर राजेपुर थानाध्यक्ष कलीम खान पुलिस बल के साथ पहुंच गये। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रक को कब्जे में ले लिया।