मेले में अव्यवस्था को लेकर संतों ने शाही स्नान का किया बहिष्कार

गंगा मइया में जा रहा है गंदा पानी, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल घाट स्थित मेला श्री रामनगरिया में व्यवस्थाओं का प्रशासन की लापरवाही के चलते संत महात्माओं ने विरोध प्रकट करते हुए व्यवस्था दुरुस्त न होने पर शाही स्नान का बहिष्कार करने की घोषणा की। पंच 10 नाम जूना अखाड़ा के अध्यक्ष सत्यगिरि महाराज ने गंगा में आ रही गंदगी को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है की बैठक में प्रशासन को अवगत करा दिया गया था कि सबसे पहले जो गंदे नाले हैं, उनके पानी का भाव गंगा की तरफ ना आने दिया जाए। मेले में पूर्ण रूप से सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भैरव घाट के निकट प्रशासन ने नाला बंद करने की बात कही, लेकिन कुछ दूरी पर हम लोगों को देखने को मिला की नाला खुला हुआ है और पानी सीधा गंगा मैया में जा रहा है। प्रशासन द्वारा घोर लापरवाही की गई है। इसलिए मकर संक्रांति पर पर होने वाले शाही स्नान का हम बहिष्कार करते हैं और यह भी कहा कि जब तक सभी नाले बंद नहीं किए जाते और सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाती है तो आगे भी इसका विरोध जारी रहेगा सागरपुरी महाराज ने बताया कि गांव धिमरपुरा का भी नाला खुला हुआ है, उसका भी गंदा पानी गंगा मैया में आ रहा है। इस दौरान सागरपुरी महाराज आज साधु संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *