कान्हा गौशाला का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

*जिलाधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण दाना भूसा की देखी गुणवत्ता,
*चरागाह बनवाने के दिए निर्देश

कान्हा गौशाला का निरीक्षण करते जिलाधिकारी

शमसाबाद समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत में कान्हा गौशाला बनाई गई जिसमें 379 अन्ना पशु है गौशाला का निरीक्षण करने जिला अधिकारी और उपजिलाधिकारी कायमगंज पहुंचे उन्होंने भूसा की जानकारी ली और दाना की भी जानकारी ली भूसा के लिए ई ओ आशीष कुमार को निर्देशित किया के नगर के व्यवसायियों से सहयोग के लिए कहें और कायमगंज उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया अन्ना पशुओं के लिए चरागाह की व्यवस्था करें उप जिलाधिकारी ने 15 दिन के अंदर चरागाह के लिए जमीन देने के लिए आशीष कुमार से कहा निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने पौधा लगाकर वृक्षारोपण भी किया एक पौधा उपजिलाधिकारी कायमगंज ने भी लगाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *